एस. पी. सक्सेना/बोकारो। आयेदिन खासे चर्चा में रहनेवाले बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में कथारा कोल वाशरी इनदिनों एक नये विवाद को लेकर चर्चा में बना हुआ है। इस बार चर्चा का विषय है यहां कार्यरत एक कार्यालय कर्मी के साथ संवेदक द्वारा धक्का मुक्की करना।
जानकारी के अनुसार बीते 7 जुलाई कि दोपहर लगभग 3:30 बजे कथारा वाशरी कार्यालय में कार्यरत एक वरीय कर्मी को यहां ठेका एवं सामग्री आपूर्तिकर्ता संवेदक द्वारा उसके पेपर में पीओ द्वारा जांच से संबंधित कॉमेंट लिखे जाने से भड़क गया।
उक्त कर्मी द्वारा पीओ के स्वविवेक कि बात पर उसने आकरण परेशान करने का आरोप लगाते हुए उक्त कर्मी पर आरोपों कि बौछार लगा दी। उक्त कर्मी भी तैश में आकर उक्त संवेदक को कार्यालय से बाहर जाने कि बात कहने के बाद स्थिति संभलने के बजाय और बिगड़ गया और कार्यालय कक्ष में हीं दोनों में धक्का मुक्की शुरू हो गया। जिससे उक्त कार्यालय कर्मी का चश्मा टूट गया। इस बीच उपस्थित अन्य कार्यालय कर्मियों व् संवेदको ने स्थिति को काबू में किया।
बताया जाता है कि उक्त घटना कि लिखित जानकारी उक्त कर्मी द्वारा पीओ को दिया गया। पीओ के पहल के बाद मामला फिलहाल शांत दिख रहा है। बताया जाता है कि उक्त शिकायत पत्र को पीओ द्वारा कथारा वाशरी के सुरक्षा प्रभारी के सुपुर्द कर दिया गया है। अंदर खाने कि माने तो दोनों पक्ष मामले को लेकर तनावग्रस्त है।
इस संबंध में कथारा वाशरी के पीओ उमेश कुमार (PO Umesh Kumar) से पूछे जाने पर उन्होंने घटना कि पुष्टि करते हुए मामले का पटाक्षेप होने कि बात कही गयी। पीओ ने बताया कि उन्हें भी घटना के तीन दिन बाद इसकी जानकारी तब मिली जब उनके कार्यालय कर्मी द्वारा संवेदक के खिलाफ शिकायत दिया गया।
इसके बाद उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपने कार्यालय कक्ष में संवेदक और उक्त कार्यालय कर्मी को बुलाकर मंतव्य जानना चाहा। संवेदक द्वारा मामले में गलती स्वीकार करने के बाद मामले में आगे कार्रवाई नहीं की गयी। फिलहाल यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है।
401 total views, 1 views today