प्रहरी संवाददाता/बोकारो थर्मल (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी जमा दो उच्च विद्यालय के चार छात्रों को प्रभारी प्रधानाध्यापक ने क्लास से सस्पेंड कर दिया। चारो निलंबित छात्र बीते 11 सितंबर को हुई मारपीट की घटना में शामिल बताये जा रहे है।
जानकारी के अनुसार विद्यालय प्रबंधन द्वारा विद्यालय के छात्र गणेश कांत, रोहित यादव, यश चौहान एवं संतु यादव को अगले दस दिन के लिए विद्यालय प्रबंधन द्वारा निलंबित किया गया है। सभी को प्रभारी प्रधानाध्यापक सुकेश प्रजापति ने दंड के रूप में 10 दिन के लिए क्लास से सस्पेंड कर दिया है।
इस संबंध में 12 सितंबर को उक्त विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य ने कहा कि मारपीट की यह घटना स्कूल के बाहर मुख्य गेट के समीप सड़क में घटी थी। आगे इस तरह की कोई गलती भविष्य में ना करें और ना ही दूसरे बच्चे पर इसका असर पड़े, इसलिए उक्त दोषी छात्रों को दंड दिया गया है।
बता दे कि, बीते 11 सितंबर की दोपहर छात्रों के दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हो गई थी। मारपीट में तीन छात्र रोहित यादव एवं संटू यादव बोडिया बस्ती के रहने वाले हैं जबकि यश चौहान बोकारो थर्मल कॉलोनी का रहने वाला है।
इस मारपीट की घटना में दो छात्र को गंभीर चोट आई थी। वहीं एक छात्र गणेश कांत को हल्की चोट लगी थी। घायल सभी छात्रों का इलाज डीवीसी के बोकारो थर्मल अस्पताल में करवाया गया था।
179 total views, 1 views today