ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। गोमियां प्रखंड के हद में होसिर हाई स्कूल परिवार ने अपनी दरियादिली दिखाते हुए लकवा बीमारी से ग्रसित पूर्व प्रधानाध्यापक को आर्थिक सहायता किया।
बता दें कि, गोमियां निवासी एवं होसिर हाई स्कूल के पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापक चंद्रदीप यादव पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहें हैं। इस बात की जानकारी मिलने पर होसिर हाई स्कूल के सचिव विश्वामित्र प्रसाद एवं विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक ललन प्रसाद ने उनके घर जाकर हालचाल लिया एवं इलाज हेतु उन्हें आर्थिक सहायता के रूप में ग्यारह हजार रुपये का मदद किया।
इस संबंध में उक्त विद्यालय के सचिव प्रसाद ने कहा कि चंद्रदीप यादव पिछले दिनों लकवाग्रस्त हो गए थे, जिससे उन्हें चलने-फिरने एवं बोलचाल करने में काफी परेशानी हो रही है। उनकी कोई संतान भी नही है। उन्होंने कहा कि यादव होसिर हाई स्कूल में लगभग तीस वर्षों तक एक शिक्षक के रूप में अपना योगदान दिए हैं।
विद्यालय में उनका कार्यकाल काफी अच्छा रहा था। विद्यालय परिवार भी हमेशा उनका ऋणी रहेगा। जरूरत पड़ने पर विद्यालय परिवार आगे भी उनकी मदद करता रहेगा। मौके पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक ललन प्रसाद सहित अन्य दर्जनभर गणमान्य मौजूद थे।
153 total views, 1 views today