एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सीसीएल ढोरी प्रक्षेत्र के अस्पताल कॉलोनी ढोरी निवासी सह कारो ओपेन कास्ट मे ओवरमैन के पद पर कार्यरत अनिल कुमार सिंह के आवास हॉल के छत और छज्जा का प्लास्तर 12 अगस्त को अचानक टूट कर गिर पड़ा। इसे संयोग ही कहे कि पास में सो रहे लोगो पर प्लास्तर टूट कर नहीं गिरा, अन्यथा किसी बड़ी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता था।
इस संबंध में सीसीएल कर्मी अनिल सिह ने बताया कि उनके आवास का कायाकल्प के तहत काम किया गया है। लेकिन काम में गुणवता नहीं होने के कारण उनके अलावे और भी कई लोग हैं, जिनका क्वार्टर की हालत मरम्मत होने के बाद भी दयनीय है। वहीं इस मामले को लेकर इनमौसा सीसीएल जोन के महामंत्री विजय कुमार सिंह ने जर्जर आवासों को जल्द प्रबंधन से बात कर मरम्मत कराने की बात कही।
206 total views, 1 views today