देखने योग्य है राष्ट्रीय संग्रहालय- अनुराग ठाकुर
प्रहरी संवाददाता/मुंबई। गुरुवार को केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने मुंबई के पेडर रोड पर फिल्म डिवीजन परिसर में स्थित भारतीय सिनेमा के राष्ट्रीय संग्रहालय (एनएमआईसी) का दौरा किया।
उन्होंने कहा कि मुंबई आकर्षण का केंद्र है, इसे जरूर देखना चाहिए। दो भवनों में फैला संग्रहालय 19वीं शताब्दी की विरासत संरचना गुलशन महल और कस्टम निर्मित नया संग्रहालय भवन है। इन दोनों दोनों भवनों ने मंत्री का ध्यान आकर्षित किया।
प्राप्त सुचना के अनुसार संग्रहालय को देखने के बाद मंत्री ठाकुर ने कहा, “फिल्मों में विशेष रूप से भारतीय फिल्मों में रुचि रखने वालों को भारतीय सिनेमा के राष्ट्रीय (National). संग्रहालय को जरूर देखना चाहिए।
यदि आप मुंबई में हैं और एनएमआईसी (NMIC) नहीं जाते हैं, तो आपकी मुंबई यात्रा अधूरी रहेगी।” ठाकुर ने भारतीय सिनेमा का इतिहास एवं उसके क्रमिक विकास की जानकारी हासिल करने के लिए फिल्मों में बहुत ज्यादा दिलचस्पी रखने वालों और देश भर के फिल्म प्रेमियों को एनएमआईसी का दौरा करने की सलाह दी।
उन्होंने कहा की संग्रहालय आपको 100 साल पीछे ले जाएगा। जब सिनेमा बिना किसी आधुनिक टेक्नोलॉजी या उपकरणों से बनाता था।” “आज हम एनिमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, ग्राफिक्स और गेमिंग, टेक्नोलॉजी (Technology) के बारे में बात करते हैं, लेकिन यहां हमें देखने को मिलेगा कि उन दिनों इनके अभाव में फिल्में कैसे बनती थीं और अब तक उन्होंने क्या प्रगति की है।” सूचना और प्रसारण मंत्री ने उस समय के फिल्म निर्माताओं और तकनीशियों द्वारा उठाई गई परेशानियों पर भी चर्चा किया।
गुलशन महल हेरिटेज बिल्डिंग (Gulshan Mahal Heritage Building) में विभिन्न आकारों के आठ अलग-अलग हॉल में लगाई गई प्रदर्शनियों में भारतीय सिनेमा के मूक युग से नई लहर तक के इतिहास को दिखाया गया है, नये संग्रहालय भवन में ज्यादातर संवादात्मक प्रदर्शनी लगाई गई है।
परंपरा के अनुरूप मंत्री महोदय ने एनएमआईसी के परिसर में एक पौधा भी लगाया और फिल्म डिवीजन, एनएमआईसी, केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड और एनएफडीसी के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। अत्याधुनिक ऑडिटोरियम से युक्त एनएमआईसी कॉम्प्लेक्स, मई में डॉक्यूमेंट्री, शॉर्ट और एनिमेशन फिल्मों के 17वें अंतर्राष्ट्रीय मुंबई फ़िल्म महोत्सव (एमआईएफएफ) की मेजबानी करेगा।
175 total views, 1 views today