प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड (Petarvar block) के चलकरी दक्षिणी पंचायत के हद में आदिवासी बाहुल्य गांव ‘गुंदलीगोडा, रंगेनीगोडा टोला के ग्रामीणों को सड़क की जर्जरता के कारण आवागमन में काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। मालूम हो कि इस टोले का संपर्क रंगेनीगोडा, बोरवापानी पश्चिम में चांदो व प्रखंड मुख्यालय पेटरवार तथा ढाँगा महुवा, बड़कीटांड, झुंझको होते तेनुघाट अनुमंडल मुख्यालय तक बड़ी मुश्किल से आवागमन करना पड़ता है।
पशु चिकित्सा पदाधिकारी पेटरवार के पंचायत कॉ-ऑडिनेटर महेश्वर तुरी सहित स्थानीय रहिवासी चैता मांझी, रसिक मांझी, सुकर मांझी, बिरसिंग मांझी, फुलमनी देवी, शांति देवी, रूपमनी देवी आदि ग्रामीण प्रतिनिधियों ने बताया कि यहां के समीपस्थ मुहल्लों से लेकर करीब एक सौ ग्रामीण परिवार यहां निवास कर रहे हैं।
इन्हें अबतक बिजली, पानी, चिकित्सा, शिक्षा आदि से बंचित तो किया ही गया है, अब इन्हें आसानी से घर लौटने के लिए आवागमन के लिये मार्ग की सुविधा से बंचित किया जा रहा है। ग्रामीण बताते हैं कि क्षेत्र के जन-प्रतिनिधि व सरकारी अधिकारी तो कभी यहां आते ही नही। चुनाव के बाद स्थानीय मुखिया यदा कदा यहां पर पहुंचते हैं, पर कुछ किया नही। अब तो पंचायत की अवधि भी खत्म हो गया है।
355 total views, 1 views today