फुसरो नप में 1.5 करोड़ की लागत से बना सड़क कुछ ही महीनो बाद उखड़ना शुरु
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में नगर परिषद फुसरो द्वारा महत्वकांक्षी योजना के तहत वार्ड क्रमांक एक बेरमो सीम हीरक रोड से वार्ड 15 करगली गेट दुर्गा मंडप तक बना पीसीसी रोड बनने के कुछ ही महीने के बाद से ही उखाड़ना शुरू हो गया है।
बताया जाता है कि इस योजना का शिलान्यास 22 अगस्त 2022 को किया गया था। परंतु रेलवे से एनओसी नही मिलने के कारण कार्य देर से प्रारंभ हुआ। यह कार्य एनएन कंट्रक्शन बोकारो द्वारा लगभग 1.5 करोड रुपए की लागत से 2100 मीटर निर्माण किया गया। उक्त सड़क बन कर पूरा होने के कुछ ही महीने के बाद जगह-जगह टूटने से छोटे- छोटे गड्ढे बन गए है।
फुसरो नगर परिषद के द्वारा बनाई गई यह सड़क भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गयी। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि करोड़ो की लागत से बनी इस सड़क की गुणवत्ता पर सवाल उठना स्वभाविक है। इससे स्थानीय रहिवासी काफी नाराज हैं।
बताया गया है कि करगली गेट से मुख्य मार्ग हिरक रोड को जोड़ने वाली इस सड़क का निर्माण नगर परिषद के माध्यम से एनएन कंस्ट्रक्शन द्वारा डेढ करोड़ की लागत से कराया गया है। राजेंद्र प्रसाद और राकेश कुमार का कहना है कि निर्माण के दौरान मानकों की जमकर अनदेखी की गई। सड़क निर्माण के दौरान घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया। बालू, गिट्टी और सीमेंट अनुपात भी ठीक नहीं रहा, जिससे पीसीसी सड़क जर्जर हो गई।
इस संबंध में स्थानीय रहिवासी सोनू कुमार और विनोद राम ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का उपयोग किया गया है। यही कारण है कि सड़क बनते ही टूटने लगती है। कहा कि सालों के प्रयास के बाद सड़क का निर्माण हुआ।
यदि सड़क इसी तरह टूटती रही तो कुछ ही दिनों में पूरी तरह जर्जर हो जाएगी। कहा गया कि संवेदक तो सड़क निर्माण के बाद विभाग से अपना पैसा लेकर चला गया। लेकिन परेशानी यहां के रहिवासियों को झेलनी पड़ेगी। उन्होंने इसकी जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है। कहा कि नप के अधिकारी और संवेदक सही से ध्यान दिए होते तो सड़क सही बनती।
145 total views, 1 views today