रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। कसमार प्रखंड के हद में कुरको मोड से विनोद बिहारी इंटर कॉलेज तक बना सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुका है। रहिवासियों द्वारा जिला प्रशासन से इसकी जांच कर कार्रवाई की मांग की है।
स्थानीय रहिवासियों के अनुसार उक्त सड़क निर्माण कार्य के संवेदक द्वारा कहीं-कहीं आधा अधूरा सड़क निर्माण करके छोड़ दिया गया। साथ हीं छोटा पुल आधा अधूरा छोड़ दिया गया। जबकि, अभियंता द्वारा बिना जांच किए उक्त सड़क निर्माण कार्य को पूर्ण दिखा दिया गया, जबकि ऐसा अबतक नहीं किया जा सका है।
रहिवासी बताते है कि संवेदक पैरवी वाले होने के कारण अधिकारी जांच करना मुनासिब नहीं समझते हैं। जिसके कारण आज जहां-तहां सड़क अधूरा है। वहीं जहां सड़क बना है वहां जर्जर हो चुका है।
बताया जाता है कि 5 साल तक संवेदक को उक्त सड़क का मरम्मत करना था, लेकिन आज भी यह सड़क जर्जर दिख रहा है। जिससे आसपास के रहिवासियों को इस जर्जर सड़क मार्ग से आवागमन करने में परेशानी हो रहा है।
155 total views, 1 views today