सिद्धार्थ पांडेय/चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम)। पश्चिम सिंहभूम जिला के हद में नोवामुंड़ी प्रखंड के गुवा पश्चिमी पंचायत के गुवा साई से प्रीपेड योग नगर कॉलोनी तक पीसीसी पथ निर्माण फुल फॉर्म प्लेन सीमेंट कंक्रीट के तहत, सड़क को पूरी मजबूती से बनाने का कार्य लगभग समाप्ति पर है।
जगन्नाथपुर से कांग्रेस विधायक सोनाराम सिंकू एवं पूर्व सांसद गीता कोड़ा द्वारा उक्त सड़क का शिलान्यास छह माह पूर्व किया गया था। समाजसेवी अंकज कुमार प्रसाद की उपस्थिति में उक्त सड़क को बनाने के लिए सीमेंट, रेत और समूच्चयों को पानी के साथ मिश्रित किया गया। गुवा में लगभग दो किलो मीटर के उक्त काम को स्थानीय रहिवासियों एवं ग्रामीणो के अनुकल बनाया गया है।
उक्त सड़क के संदर्भ में विधायक सिंकू ने बीते 23 सितंबर को बताया कि गुवा क्षेत्र संचालित खदानों का प्रॉफिट का अंश, डीएमएफटी फंड के तहत पूर्ण मजबूती से उक्त सड़क को गुवा में बनाई गई है। बहरहाल सड़क निर्माण का फंड देर से निर्गत होने के कारण निर्माण कार्य धीमे गति से हुआ है।
सच्चाई यह है कि गुवा साई से प्रीपेड योग नगर कॉलोनी तक ग्रामीणों को आने-जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। खासकर ज्यादा परेशानी बारिश के दिनों में होती थी। वर्षांत मे यह रास्ता पूरा कीचड़ में तब्दील हो जाता था।
इस समस्या का समाधान के लिए गुवा साई गांव के ग्रामीणों ने सड़क बनाने के लिए विधायक से गुहार लगाई थी। सड़क निर्माण के संबंध में ग्रामीणों की मांग जिले के उपायुक्त से की गई थी। उक्त पीसीसी सड़क डीएमएफटी फंड के द्वारा निर्मित कर चकाचक कर दी गई है। सच्चाई उक्त सड़क खदान क्षेत्र अन्तर्गत आता है। देश के प्रधानमंत्री मोदी के सोंच के तहत डीएमएफटी फंड से सड़क को पूरी ईमानदारी से बनाईं गई है। इसका लाभ गुवा वासियों को पूर्ण रूपेण मिलेगी।
79 total views, 1 views today