प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड (Petarvar block) के हद में अंगवाली गांव के ग्रामीणों की मांग के मद्देनजर बेरमो विधायक (Bermo MLA) कुमार जयमंगल की ओर से दो दिन पूर्व मरम्मती किये गये अंगवाली-बालु बंकर के निकट दामोदर नदी पुल के उत्तरी भाग की संपर्क पथ को सुचारू नहीं किया जा सका।
बशर्ते जेसीबी के जरिए मार्ग के गड्ढों में रिजेक्ट कोल या ईंट भट्ठे की छाई जीरा को डालने के बजाय मिट्टी डाले जाने से मार्ग पहले से भी खराब हो गया है।
मसलन यह कि विधायक के निर्देश पर भी कार्य कराने वाले पार्टी कार्यकर्ता सुचारू रूप से कार्य नही करा सके। नाहक मेहनत नाकाम रहा एवं अंगवाली के ग्रामीणों के आवागमन की समस्या यथावत बनी रही।
मालूम हो बीते 24 एवं 25 अगस्त को हुई वर्षा के दौरान यह स्थिति रही कि पैदल चलने वाले राहगीर भी बड़ी मशक्कत से उस मार्ग से गुजर रहे थे। वाहन चालकों की दशा अवर्णनीय है।
346 total views, 1 views today