नंद कुमार सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल बीएंडके एरिया के बंद कारगली कोलियरी में पूर्व में भरे गये छाई धंसने से लगभग 30 मीटर बड़ा गड्ढा बन गया है। यह गड्ढा सड़क से 12 मीटर और गोमो-बरकाकाना रेल खंड से 20 मीटर की दूरी पर है। इससे कभी भी यहां बड़ी दुर्घटना हो सकती है।
एक ओर सीसीएल प्रबंधन सुरक्षा व सुविधा के नाम पर प्रतिमाह करोड़ो रुपये ख़र्च करती है। वहीं दूसरी ओर सुरक्षा रास्ते में किये जा रहे अव्यवस्थाओं से ध्वस्त हो रही है।
जानकार बताते हैं कि गड्ढा इतना बड़ा है कि जानवर गिर जाए तो जीवित बचना मुश्किल है। उस रास्ते मे दो पहिया से लेकर चार पहिया वाहन प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में आना- जाना लगा रहता है। सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे है, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
इस संबंध में करगली कोलियरी के पीओ राजीव कुमार सिंह (PO Rajeev Kumar Singh) ने 27 जुलाई को कहा कि यह उनकी जानकारी में नहीं है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच कराकर गड्ढा को समतल कर दिया जाएगा, ताकि किसी को परेशानी न हो।
234 total views, 1 views today