प्रहरी संवाददाता/धनबाद (झारखंड)। भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री (Bhojpuri film industry) में अब तक आधा दर्जन से भी अधिक फिल्मों में अभिनय कर चुकें खलनायक बबलू यादव बहुत जल्द कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं।
बीतें चार वर्षों बाद बबलू यादव भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री में वापसी करने जा रहें हैं। इनके कई फिल्मों की शूटिंग पूरी हो चुकी हैं। जबकि, कई फिल्मों की शूटिंग करने वालें हैं।
बतौर खलनायक बबलू ने मैदान ए जंग, बहुरानी, प्रशासन, रंगदारी टैक्स, इंडियन मदर, शिवानी के ललकार, दबंग दरोगा व डेंजर फिल्में की हैं। जिनमें इन्होंने बतौर खलनायक छोटा बड़ा हर किरदार किया।
भविष्य में बतौर मुख्य खलनायक अभिनय करने की इनकी योजना हैं। वहीं आगामी कई फिल्मों में बतौर मुख्य खलनायक इनका अभिनय देखने को मिलेगा। इनकी आने वाली फिल्में दुल्हनिया आई बलिया में, डेंजर, मुझे साजन के घर जाना हैं व अन्य हैं।
विलेन बबलू यादव अस्वस्थ होने के कारण इतने वर्षों तक अभिनय के क्षेत्र से दूर हो गए। अब वे पूरी तरह से स्वस्थ हैं और कई फिल्में कर भी रहें हैं। बबलू ने बताया कि वे बढ़िया काम चाहतें हैं। जिसमें उनका किरदार अलग व अद्वितीय हो। वे फिल्में कई तरह के करना चाहते हैं। उनके अनुसार एक ही किरदार को करने से अच्छा हैं, कुछ बेहतर और कुछ अलग व खास करें।
293 total views, 2 views today