प्रहरी संवाददाता/बगोदर (गिरिडीह)। गिरिडीह जिला के हद में देवरी मंडरो में 27 जनवरी को एक ट्रक ने बच्चे को रौंद डाला, इससे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, ट्रक लेकर चालक फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार घटना से आक्रोशित रहिवासियों ने ट्रक का पीछा कर ट्रक को आग के हवाले कर दिया। हालांकि, ट्रक का चालक मौके से भाग निकला। ट्रक में आग लगाने की घटना जमुआ थाना क्षेत्र के मिर्जागंज में घटित हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सीमेंट लदे ट्रक ने देवरी प्रखंड के हद में हीरोडीह थाना के मंडरो में एक 4 वर्ष के बच्चे को कुचल दिया। इस घटना में उक्त बच्चे की मौत हो गई। मृतक तिसरी थाना क्षेत्र के बेलवाना रहिवासी शहबाज अंसारी का चार वर्षीय पुत्र बताया जा रहा है। घटना उस वक्त हुई जब पिता-पुत्र दुकान से सामान खरीद कर निकल रहे थे।
बताया जाता है कि मासूम बच्चे की मौत के बाद ट्रक लेकर भाग रहे चालक का रहिवासियों ने पीछा किया। भागने के क्रम में ट्रक ने देवरी थाना इलाके के चितरोकुरो में सुखदेव यादव को भी कुचल दिया। सुखदेव बुरी तरह घायल बताया जा रहा है। ऐसे में आमजन आक्रोशित हो गए और ट्रक का पीछा करना शुरू कर दिया। अपने पीछे हुजूम आता देख चालक मिर्जागंज स्थित सूर्य मंदिर के समीप ट्रक को खड़ा कर फरार हो गया। इस बीच पीछे से आ रहे आक्रोशित जनों ने ट्रक में आग लगा दी।
उक्त घटना की पुष्टि करते हुए एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि ट्रक के धक्के से एक बच्चे की मौत हुई है। जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हुआ है। उन्होंने बताया कि आक्रोशित भीड़ ने ट्रक में आग लगा दी थी, जिस पर काबू पा लिया गया है। आक्रोशित भीड़ को समझाने का प्रयास किया जा रहा है। घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दी गयी है।
111 total views, 1 views today