सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला पीएचईडी विभाग की निष्क्रियता से परेशान रोवाम के रहिवासियों ने अपने स्तर से खराब चापाकल की मरम्मत कराया।
जानकारी के अनुसार सारंडा प्रखंड के हद में गंगदा पंचायत के रोवाम गांव के बाजार में ग्रामीण रहिवासियों द्वारा श्रमदान कर चापाकल बनवाया गया। बताया जाता है कि उक्त गांव के मुंडा बुधराम सिद्धू एवं पंचायत समिति सदस्य रामेश्वर चाम्पिया ने अपने खर्च व ग्रामीणों की मदद से खराब चापाकल की मरम्मति करवाई।
उन्होंने बताया कि उक्त चापाकल पिछले डेढ़ वर्षों से खराब था। इसे ठीक करने के लिए पंचायत व अन्य स्तर से विभागीय अधिकारियों को शिकायत की गई थी, लेकिन किसी ने नहीं सुनी। बताया गया कि उक्त चापाकल की बोरिंग काफी गहरा रहने के कारण इसका पानी काफी मीठा व स्वच्छ है।
इसी कारण सारे ग्रामीण इस चापाकल का पानी इस्तेमाल करते थे। जब से यह चापाकल खराब हुआ है तब से ग्रामीणों के सामने पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गई थी। ग्रामीण रहिवासियों के इस नेक पहल की चारो तरफ चर्चा हो रही है।
207 total views, 2 views today