विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। अत्यंत गरीबी में जीवन बसर करने वाले गोमियां के गांधीग्राम वासियों को जल्द मिलेगा अपने घर का तोहफा। सरकारी स्तर पर उन्हें बसाने की तैयारी चल रही है।
जानकारी के अनुसार गोमियां प्रखंड के हद में स्वांग उत्तरी पंचायत के सीसीएल स्वांग कोलियरी बंद भूमिगत खदान के समीप बसे गांधीग्राम के तैतालीस परिवार अत्यंत गरीबी की हालत में किसी तरह अपना जीवन यापन कर हैं। वर्षो से यह परिवार प्लास्टिक के तंबू में अपना जीवन बसर करने को विवश हैं।
उनके लिए मकान का सपना पूरा करने के लिए बीते वर्ष सरकार की पहल के बाद उनके रहने के लिए तैंतालीस पक्के मकान सियारी में बनाया गया है। उन मकानों को सुरक्षित करने के लिए चारों ओर से चार दिवारी भी बनाई गई है। पीने के पानी के लिए डीप बोरिंग की व्यवस्था की गई है, किंतु अभी भी कई मूलभूत सुविधा खासकर बिजली की व्यवस्था नहीं हो पाई है।
बताया जाता है कि गांधीग्राम वासी जल्द से जल्द अपने नए घर में जाने के लिए सपना संजोये है। इस संबंध में उक्त पंचायत के मुखियां विनोद विश्वकर्मा ने 3 सितंबर को एक भेंट में कहा कि लाभुको द्वारा बिजली के लिए आवेदन किया गया है।
बहुत जल्द गांधीग्राम वासियों को सियारी में बने उनके घरों में बसाया जाएगा। गोमियां बीडीओ कपिल कुमार ने कहा कि छोटे-मोटे काम बाकी रह गए हैं। डेढ़ से दो माह में सारे कामों को निपटा लिया जाएगा और गांधी ग्रामवासियों को उनके घरों में बसाया जाएगा।
258 total views, 1 views today