छापामारी में दो टन कोयला सहित पांच साइकिल बरामद
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। सीसीएल प्रबंधन कोयला चोरो के खिलाफ जोरदार अभियान चला रखा है। यही कारण है कि लगातार कोलियरी क्षेत्र में सुरक्षा बलों द्वारा छापामारी अभियान चलाया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के जारंगडीह में बीते 9 अक्टूबर को की गयी छापामारी के बाद दूसरे दिन 10 अक्टूबर को भी अवैध कोयला चोरो के खिलाफ ताबड़तोड़ छापामारी किया गया। जिसमें सुरक्षा बलों ने दो टन कोयला सहित पांच साइकिल बरामद किया। सुरक्षा टीम ने बरामद कोयला को जारंगडीह साइडिंग के हवाले कर दिया, जबकि साइकिल को पुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया।
जानकारी के अनुसार 10 अक्टूबर को शामिल लगभग 5 बजे कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक डी. के. गुप्ता के निर्देश पर क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी सुनील कुमार गुप्ता के नेतृत्व में छापामारी अभियान चलाया गया। बताया जाता है कि द्वितीय पाली क्षेत्रीय गस्ती दल द्वारा जारंगडीह कोलियरी रेलवे साइडिंग में कोयला चोरों के विरुद्ध औचक छापामारी किया गया।
छापेमारी में लगभग 5 साइकिल छतिग्रस्त किया गया। साथ हीं चोरी का लगभग 2 टन कोयला जप्त किया गया। जप्त कोयला को जरंगडीह साइडिंग बैंकर में गिरा दिया गया।
छापामारी गस्ती दल में द्वितीय पाली गस्ती सुपरवाइजर वरीय सुरक्षा गार्ड कन्हाई, वरीय सुरक्षा गार्ड देवांसु कुमार, सुरक्षा गार्ड संजय कुमार दास, भुनेश्वर के अलावा झारखंड होम गार्ड के सशस्त्र बल तथा झारखंड होम गार्ड के अन्य जवान शामिल थे।
180 total views, 1 views today