एस. पी. सक्सेना/बोकारो। इस बार के पंचायत चुनाव में अहंकारी का अहंकार जरीडीह बाजार की जनता तोड़ देगा। पंचायत क्षेत्र में विकास नाम का एक काम भी नहीं किया गया है।
बाजार में शौचालय का अभाव है, फिर भी पंचायत को ओडीएफ (ODF) घोषित करना हास्यास्पद है। उक्त बातें बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में बेरमो प्रखंड के जरीडीह पूर्वी पंचायत से मुखिया प्रत्याशी राजकुमार साव ने 9 मई को एक भेंट में कही।
जरीडीह पूर्वी पंचायत से मुखिया पद के प्रत्याशी राजकुमार साव ने जनसंपर्क के क्रम में मीडिया कर्मियों से एक भेंट में कहा कि जरीडीह बाजार की मुख्य बिंदु व्यापार है। यहां वाहनों के ठहराव की कोई व्यवस्था नहीं होने से व्यापार की स्थिति में गिरावट आई है।
साथ ही उन्होंने कहा कि पूरे जरिडीह बाजार जिसे ओडीएफ घोषित किया गया है, जब कि सब्जी मंडी सहित पूरे बाजार में एक भी शौचालय नहीं है। यह हास्यास्पद है। यहां जगह जगह कचरे का अंबार लगा है। अधूरा जल मीनार के कारण पानी के लिए स्थानीय रहिवासी त्राहिमाम कर रहे हैं। जहां सड़क की आवश्यकता होनी चाहिए, वहां सड़क नहीं बनाई जा रही है।
उन्होंने कहा कि कोरोना काल में उनके द्वारा घर-घर राशन पहुंचाने का काम किया गया। साथ हीं इस काल में 2 माह तक लंगर की व्यवस्था करवाया गया। मुखिया प्रत्याशी राजकुमार ने कहा कि यहां की बुनियादी व्यवस्था में भारी कमी दिखाई पड़ रही है। उन्होंने कहा कि उन्हें जरीडीह पूर्वी पंचायत की जनता का पूर्ण समर्थन मिल रहा है।
मौके पर प्रत्याशी के साथ मुख्य रूप से मुकेश वर्मा, रिंकू साहनी, रामू साहनी, राकेश वर्मा, मुन्ना साव, परवेज आलम, रख पंडित, जिम्मी सिंह, बबलू साव, कुणाल निषाद, सोनी देवी, रेनू देवी, रानी देवी, गायत्री देवी, गुड़िया देवी, शांति देवी, मुन्नी देवी, बेबी देवी, निशा देवी, किरण देवी सहित अन्य लोगों ने इनकी जीत का दावा किया है।
267 total views, 1 views today