आगामी 25 जनवरी को किसान मानवश्रृंखला को ऐतिहासिक बनाएगी माले-उमेश
एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर(बिहार)। दिल्ली के किसान आंदोलन के समर्थन में भाकपा माले से जुड़े अखिल भारतीय किसान महासभा के बैनर तले समस्तीपुर शहर (Samastipur City) के पुरानी पोस्टमार्टम गली स्थित कल्याण कार्यालय के मैदान में विगत 7 जनवरी से शुरू चारदिनी किसान धरना धरनार्थियों द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra modi) का पूतला फूंकने के बाद 10 जनवरी को समाप्त किया गया।
इस अवसर पर सुबह से ही बड़ी संख्या में किसान एवं माले कार्यकर्ता झंडे, बैनर, नारे लिखे तख्तियां के साथ धरना स्थल पर पहुंचे। जोरदार नारेबाजी के बीच धरना शुरू किया गया। मौके पर सभा का भी आयोजन किया गया। अध्यक्षता फूलेंद्र प्रसाद सिंह ने की। मौके पर माले नेता उपेंद्र राय, बंदना सिंह, अमित कुमार, सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, जीबछ पासवान, रामचंद्र पासवान, आशिफ होदा, फूलबाबू सिंह, मनीषा कुमारी, सुनील कुमार, सुखलाल यादव, राम कुमार, मिथिलेश कुमार के अलावे डा० खुर्शीद खैर, रमाशंकर सक्सेना, विजय कुमार आजाद, शिवशंकर सिंह, मो. अन्नु, जगतारण देवी, रंजीत राम, नौशाद तौहीदी, संजीत पासवान, मो. अलाउद्दीन, अनील चौधरी, राहूल राज, मुकेश कुमार गुप्ता, अनील चौधरी आदि ने सभा को संबोधित किया।
सभा के उपरांत धरनार्थियों ने अपने हाथों में नारे लिखे तख्तियां, झंडे, बैनर एवं प्रधानमंत्री का पूतला लेकर जुलूस निकाला। नारेबाजी करते हुए जुलूस मुख्यालय का भ्रमण करते हुए ओभर ब्रीज चौराहा पहुंचकर तीनों कृषि कानून वापस लेने में टालमटोल करने का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री मोदी का पुतला फूंककर विरोध जताते हुए इस आंदोलन को गांव- टोला तक चलाते हुए प्रधानमंत्री को गद्दी से उतारने तक इसे जारी रखने की अपील किसानों से की गई। तथा धरना समाप्त करने की घोषणा की गयी।
281 total views, 1 views today