विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomian block) के हद में स्वांग रेलवे गेट के समीप बनाई गई नवनिर्मित अंडर ग्राउंड भूमिगत मार्ग की दीवारों से पानी का रिसाव से राहगीर परेशान हाल हैं। इस संबंध में उक्त कार्य को करने वाले संवेदक ने कहा कि जांच कर रिसाव को ठीक कर दिया जाएगा।
स्वागं रेलवे गेट (Railway get) के समीप बने भूमिगत मार्ग से गुजरने वाले राहगिरो ने 2 जुलाई को बताया कि रेलवे लाइन के नीचे बनाए गए भूमिगत मार्ग के बने हुए चंद महीने हो रहे हैं। एक ही बारिश में दीवारों से पानी रिसने लगा है।
इस कारण भूमिगत मार्ग में पानी भी भर गया है। इससे उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जबकि इस भूमिगत पुल मार्ग करोड़ों की लागत से बनाया गया है। अभी से इस मार्ग की यह दशा है तो आगे चलकर क्या होगा? इस तरह से दीवार गिरने का भी डर है।
कार्य करा रहे मुंशी से इस बाबत पूछे जाने पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।
वही इस संबंध में संवेदक मोहन श्रीवास्तव से दूरभाष पर बात करने पर बताया कि दीवारों की जॉइंट्स से पानी निकलना स्वभाविक है। फिर भी इसकी जांच कर इसे ठीक किया जाएगा।
369 total views, 1 views today