ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। झारखंडी संस्कृति की पहचान सरहुल पर्व बोकारो जिला के हद में तेनुघाट स्थित जेल में बंदियो द्वारा 23 मार्च को आयोजित किया गया। यहां बंदियों द्वारा सरहुल पूजा पूरे आस्था व् विश्वास पूर्वक मनाया गया।
सरहुल पूजा के अवसर पर बंदियो के द्वारा पूरे भक्ति भाव से प्रकृति की पूजा की गई। यहां भक्तगण ढोल, मांदर बजा कर, सरहुल के गीत गाकर पूरे भक्ति और आस्था पूर्वक सरहुल मनाया। पूजा के मौके पर महेंद्र मांझी, छोटू मांझी, सचिन कुमार, संदीप कुमार, आकाश कुमार, दीपक महतो सहित कई बंदी शामिल थे।
पूजा के दौरान जेल में उपस्थित बंदियों ने भी मौजूद रहकर अपनी भक्ति का परिचय दिया। इस प्रकृति पर्व के आयोजन में तेनुघाट उपकारा के जेलर नीरज कुमार, विजय कुमार, जेल प्रशासन आदि ने भी बंदियो को पूजा के अवसर पर पुरा सहयोग दिया।
45 total views, 2 views today