अशोक सिंह/बगोदर (गिरिडीह)। गिरिडीह जिला (Giridih district) के हद में बगोदर प्रखंड के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र अडवारा पंचायत के लुकईया गाँव में बीते 30 जुलाई की रात्रि लगातार हो रहे मूसलाधार बारिश से एक गरीब का मिट्टी का खपरैल मकान गिर गया।
जिससे उक्त गरीब के पास अब रहने की समस्या उत्पन्न हो गया है। उक्त गरीब के पास क्षतिग्रस्त मकान बनाना उनके बूते की बात नहीं है।
भुक्तभोगी मंगर महतो ने बगोदर के प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन देकर कहा है कि मुसलाधार वर्षा के कारण उसका मिट्टी का मकान ढह गया। जिससे उसके परिवार के समक्ष रहने की समस्या उत्पन्न हो गई है।
बीडीओ (BDO) से महतो ने प्रधानमंत्री आवास की मांग की है। ज्ञात हो कि बीते 28 जुलाई से लगातार 36 घण्टे के मुसलाधार वर्षा होने के कारण जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। जगह-जगह बड़े-बड़े पेड़ भी गिर गये है। इससे कहीं रास्ता बंद हो गया है तो कहीं फसल बर्बाद हो गया है।
जिसमें बगोदर-हजारीबाग मार्ग पर बड़ा पेड़ गिरने से कुछ देर के लिए मार्ग अवरुद्ध हो गया। हालांकि बगोदर प्रशासन के तत्परता से गिरे पेड़ को काटकर साइड कर दिया गया।
उधर बेको घघंरी से बेको सोना पहाड़ी जाने वाला रास्ता बह जाने से आवागमन अवरुद्ध हो गया है। वाहनों का आवागमन पुरी तरह बाधित हो गया है। समय रहते यदि गढ्डा नही भरा गया तो बड़ा हादसा अवश्यंभावी है।
266 total views, 1 views today