प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध सीसीएल सीकेएस के केंद्रीय उपाध्यक्ष सह वेलफेयर बोर्ड के सदस्य रविंद्र कुमार मिश्रा कहना है कि भले ही हम देश की 75 वीं वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव मना रहे हैं, लेकिन दु:ख के साथ कहना पड़ रहा है कि देश में राजनीति का नैतिक पतन हो गया है।
उन्होंने कहा कि सत्ता में बने रहने का सत्ता प्राप्त करने के लिए सभी राजनीतिक दल अनैतिक कार्य करने से गुरेज नहीं कर रहे हैं। भेड़ बकरी की तरह जनप्रतिनिधि बिक रहे हैं। हर दल चुनाव जीतने के लिए अपराधी को भी टिकट देते हैं। देश और देशवासियों के लिए दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है। उम्मीद है कि 15 अगस्त को कम से कम नैतिकता बचाने का संकल्प लेंगे।
249 total views, 3 views today