प्रहरी संवाददाता/धनबाद (झारखंड)। धनबाद जिला के हद में कतरास अनुमंडल के अंगारपथरा ओपी क्षेत्र के नेशनल अंगारपथरा से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां एक युवक ने हाईवा में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
बताया जाता है कि हाइव क्रमांक JH10BP/1677 में गमछे के सहारे युवक ने फांसी लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। मृतक की पहचान धनबाद जिला के हद में डोगरा रहिवासी 22 वर्षीय युवक के रूप में की गई है, जो हाल के दिनों में अपने मामा के घर लोयाबाद में रह रहा था।
घटना की जानकारी पाकर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
समाचार प्रेषण तक युवक द्वारा आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
39 total views, 39 views today