प्रहरी संवाददाता/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में गुवा थाना क्षेत्र की एक युवती को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का मामला जनवरी माह में गुवा थाना में पहुंचा। पुलिस ने मामला दर्ज कर युवती की तलाश में जुटी थी।
जानकारी के अनुसार दर्ज मामले के तहत पुलिसिया तहकीकात एवं लगातार खोजबीन से गुवा थाना पुलिस कर्मियो को 17 अप्रैल को बड़ी सफलता मिली। पुलिस ने फरार चल रहे नवयुवक एवं युवती की खोज कर अभिभावक को सौंप दिया।
गुवा थाना प्रभारी अनिल कुमार यादव ने इस संबंध में बताया कि थाना क्षेत्र की एक युवती को गुवा बाजार का युवक अली शेख बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। इसकी लिखित शिकायत युवती के पिता ने की है। इस संबंध में लापता युवती के पिता ने बताया कि गुवा बाजार का रहने वाला 28 वर्षीय अली शेख उसकी पुत्री को बहला-फुसलाकर 31 जनवरी को ले गया।
पीड़ित के अनुसार अपने स्तर से काफी खोजबीन की गई, परंतु उसका कहीं पता नहीं चला। स्थानीय रहिवासियों द्वारा जानकारी मिली कि मेरी बेटी को गुवा के रहने वाले अली शेख भगा ले गया है। उसके बाद थाना प्रभारी यादव ने गुप्त सूचना के आधार पर दोनों को बेंगलुरु से पकड़कर 17 अप्रैल को गुवा थाने में युवती को उसके माता-पिता को सौंप दिया।
इस संबंध में थाना प्रभारी यादव ने बताया कि दोनों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां दोनों ने अपने बयान में कहा कि अपनी मर्जी से दोनों घर से भागे थे। इसके बाद न्यायालय के निर्देश पर उक्त कार्रवाई किया गया।
274 total views, 1 views today