आरोपियों के पास से पुलिस ने चोरी में प्रयुक्त सामग्री किया बरामद
प्रहरी संवाददाता/कसमार (बोकारो)। कसमार पुलिस ने क्षेत्र में हो रही लगातार चोरी मामले का उदभेदन का दावा किया है। पुलिस ने संयुक्त छापामारी कर चोरी में प्रयुक्त सामग्री के साथ तीन आरोपियों को पकड़कर सलाखों के पीछे भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार ताजा मामले में कसमार के ज्वेलरी दुकान में सेंधमारी कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त सोनु सिंह पिता- मालाधार सिंह पता- जोशी कॉलोनी थाना माराफारी, मोनू शेख पिता-शमीम शेख पता हैसाबातू थाना-बालीडीह तथा अजय कुमार मालाकार पिता-युगल मालाकार पता बंसीडीह थाना चास को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में उपस्थापन के उपरांत न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार चोरी की उक्त घटना की रात्रि ही चोरों को खदेड़ा गया था। जिसमें कसमार से भागते हुए दातु के चटनीया मोड़ के पास वाहन को पकड़ा गया था।
जबकि सभी चोर भागने में सफल हुए थे। उक्त घटना के बाद एकबार फिर सभी आरोपी चास थाना क्षेत्र में बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए इकट्ठा हुए थे। गुप्त सूचना के बाद वरीय पदाधिकारियों के आदेशानुसार बड़ी टीम का गठन कर सभी को पकड़ा गया।
पुलिस गिरफ्त में आये आरोपियों के पास से ताला तोड़ने के कई औजार बरामद हुए है। सभी आरोपियों के ऊपर बोकारो, रामगढ़, धनबाद सहित कई जिलों के थानों में अनेक मामले दर्ज है।
छापामारी टीम में पुलिस इंस्पेक्टर सह चास थाना प्रभारी मो. रुस्तम के अलावा कसमार थाना प्रभारी रामाकांत गुप्ता, अवर निरीक्षक रमेश बरनवाल, अनिल कुमार, धीरज कुमार, पुलिस कर्मी हवालदार दीपक कुमार, इंजमामुल हक, तारकेश्वर पांडेय, अशोक पूर्ति शामिल थे।
181 total views, 1 views today