विजय कुमार साव/गोमियां(बोकारो)। गोमिया प्रखंड (Gomiya block) के हद में ओचो नाला (Socho sewer) पुल के समीप बन रहे पीएम आवास (PM Housing) को असामाजिक तत्वों ने दूसरी बार तोड़ डाला है। इसे लेकर स्थानीय बीडीओ ने कड़ी आपत्ति की है।
स्वागं उत्तरी पंचायत में बसे पासी समाज के 41 भूमिहीनों के जीवन स्तर में सुधार करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जा रहा है। जिसे आवास मित्र द्वारा निर्माण करवाने का कार्य किया जा रहा है। भूमिहीनों को उनका अपना घर हो, इस उद्देश्य से उनके सपनों को पूरा करने के लिए सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जा रहा है। वर्तमान समय में असामाजिक तत्वों की नजर उस भूमि पर है। असामाजिक तत्त्व लगातार निर्माण कार्य में रुकावट पैदा कर रहा है। ऐसा दूसरी बार हुआ जब तीन घरों के दीवारों को तोड़ दिया गया।
इस संबंध में गोमिया बीडीओ कपिल कुमार ने कहा कि उन्हें बसाने के लिए सरकार गंभीर है। ऐसे में अगर कोई असामाजिक तत्व रुकावट पैदा कर रहा है, तो उसके खिलाफ कड़ा कदम उठाया जाएगा।
360 total views, 2 views today