निर्बाध विधुत आपूर्ति को लेकर अधिकारियों ने शुरू की कार्रवाई,आंदोलन स्थगित-सुरेन्द्र
शिकायत वाले क्षेत्रों का जेई करेंगे दौरा. तार, हैंडल,एवी स्वीच बदलने की कवायद शुरू
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। लोकल फोल्ट्स के कारण विधुत आपूर्ति बाधित रहने की माले की संघर्ष एवं शिकायत को जगत प्रहरी द्वारा प्रमुखता से प्रकाशित किये जाने के बाद चीर निद्रा में सोई विधुत विभाग 17 जुलाई को एक्शन में दिखा।
समस्तीपुर के अधीक्षण अभियंता पंकज राजेश के आदेश पर कनीय अभियंता (जेई) केशव कुमार के नेतृत्व में ताजपुर के योगिया मठ चौभच्चा पोखर स्थित पेड़- पौधे से घिरे अन्य कई ट्रांसफार्मर, तार, पोल से पौधे के लत्तर को काट-छांटकर अलग किया गया।
आनन-फानन में ढ़ीले तार को टाईट किया गया। साथ ही अतिरिक्त ट्रांसफार्मर, पोल, तार लगाने, जर्जर तार बदलने का कार्य जल्द शुरू करने, 18 जुलाई से शिकायत वाले स्थानों को जेई द्वारा निरिक्षण करने का आश्वासन देकर आंदोलन स्थगित करने का आग्रह किया गया।
इस बावत भाकपा माले ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने ताजपुर में विधुत कार्य ठीक से नहीं करने वाले विधुत कंपनी पर कार्रवाई करने, ओभरलोडेड ट्रांसफार्मर का लोड घटाने को लेकर अतिरिक्त ट्रांसफार्मर, पोल, तार लगाने, जर्जर तार, बुश, हैंडल, एवी स्वीच बदलने एवं कम से कम 22 घंटे बिजली आपूर्ति की गारंटी करने की मांग की है।
उन्होंने कहा है कि विभागीय आग्रह को मानकर 18 जुलाई को उर्जा मंत्री का पूतला दहन का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। यदि मांगों पर ससमय उचित कार्रवाई नहीं की गई तो भाकपा माले आंदोलन का रुख अख्तियार करेगी।
172 total views, 1 views today