निजीकरण हो जाने से सुरतेहाल नहीं बदलता-सुरेन्द्र प्रसाद सिंह
एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर(बिहार)। निजीकरण होने से सूरतेहाल नहीं बदलता। उक्त कहावत समस्तीपुर (Samastipur) मुख्यालय में शत प्रतिशत चरितार्थ हो रहा है। विद्युत ट्रांसफार्मर पर चढ़ा लत्तीदार पौधा जानलेवा बन चुका है। इसे किसी की जिंदगी का इंतजार है। आश्चर्य कि सूचना के बाद भी विद्युत विभाग सतर्क होने को तैयार नही है।
इस आशय की जानकारी देते हुए भाकपा माले समस्तीपुर जिला कमेटी सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह (Surendra Prasad Singh) ने कहा कि समस्तीपुर मुख्यालय के मवेशी अस्पताल एवं सर्किट हाउस के सामने समेत कई ट्रांसफार्मर पर लत्तीदार पौधा चढ़ा हुआ है। पौधे ने चालू ट्रांसफार्मर को चारों तरफ से घेर रखा है। पौधे में करेंट प्रवाहित हो रहा है। ऐसे मामलों में कई बार शहर के अंदर जान-माल की हानि हो चुकी है। बावजूद इसके विद्युत विभाग इसे हटाने की जहमत नहीं उठा रहा है।
शहर के लोगों की शिकायत पर भाकपा माले की टीम सुरेंद्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में मोहम्मद सगीर, मनोज शर्मा आदि ने शहर में लगे लगभग आधा दर्जन ट्रांसफार्मर का जायजा लिया। उन्होंने मांग की है कि विद्युत विभाग अविलंब शहर के एवं जिले के तमाम ट्रांसफार्मर का निरीक्षण करें एवं सड़े-गले पोल, जर्जर तार, ट्रांसफार्मर स्विच, हैंडल बदले, ट्रांसफार्मर एवं तार पर चढ़े हुए पौधे इत्यादि की सफाई करें अन्यथा भाकपा माले आंदोलन को बांध्य होगी।
513 total views, 1 views today