ग्रामीणों ने कोर्ट से स्टे-ऑर्डर लाने का लिया समय
प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में पेटरवार थाना क्षेत्र के अंगवाली दक्षिणी पंचायत बारकेंदुवा टोला स्थित बंद पड़ी पत्थर खदान को प्रशासनिक सहयोग से भरने की योजना को ग्रामीणों ने विफल कर दिया।
डीवीसी (DVC) की बोकारो थर्मल पॉवर प्लांट के एस पौंड की छाई से 11 अगस्त को प्रशासनिक सहयोग से खदान में भरे जाने संबंधी प्रयास विफल रहा। स्थानीय रहिवासियों ने छाई नही गिराए जाने को ले कोर्ट से स्टे-ऑर्डर लाने के लिये एक सप्ताह का समय मांगा है। जिसे अधिकारियों ने मान लिया।
सर्वप्रथम ग्रामीणों के साथ औपचारिक बैठक कर अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो अनंत कुमार, एसडीपीओ सतीशचंद्र झा सहित स्थानीय झामुमो प्रतिनिधियों ने भी ग्रामीणों को समझाने का अथक प्रयास किया।
साथ हीं कहा कि भूमि मालिक को छाई गिराने में आपत्ति नहीं है। कहा कि आपलोग विरोध क्यों कर रहे हैं? खुली खदान को नहीं भरने से जान माल का खतरा भी भविष्य में हो सकता है। इसके बाद भी ग्रामीण अपनी जिद पर अड़े रहे, जिसमें अधिकतर महिलाएं शामिल थीं।
उक्त खदान परिसर तक कड़े धूप के बीच घंटो खूब तमाशा होता रहा। पुलिस बल में पुरुष के अपेक्षा महिला पुलिस अधिक थीं। जब प्रशासनिक पदाधिकारियों के समझने का कोई असर नहीं हुआ और महिलाएं उग्र होती तबतक आपस में उक्त समझौते पर हस्ताक्षर किये गये।
मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार, एसडीपीओ सतीशचंद्र झा, पुलिस निरीक्षक मोहम्मद रुस्तम, पेटरवार के बीडीओ एसके चौरसिया, सीओ ब्रजेश श्रीवास्तव, थाना प्रभारी पेटरवार पूनम कुजूर, शैलेश चौहान, दामोदर स्वरूप, सुजीत कुमार गिरि, केसी दोराई बुरु, झामुमो के जिला प्रतिनिधि अशोक मुर्मू, अमित सोरेन, घुनू हांसदा, अशोक प्रग्नेत्, लोविश्वर मरांडी, ऐस पौंड के कई संवेदक प्रतिनिधि सहित काफी संख्या में रहिवासी जुटे थे।
274 total views, 1 views today