विजय कुमार साव/गोमियां(बोकारो)। गोमियां प्रखंड के हद में पलिहारी गुरुडीह पंचायत (pali hari Gurudih panchayat) में समाजसेवी कौशल्या देवी (Koshalya devi) ने कोरोना काल में आवश्यक वस्तुओं की जरूरतों से जूझ रहे असहायों की मदद की। उन्होंने 30 दिसंबर को उक्त पंचायत में प्रति व्यक्ति 10 किलोग्राम चावल का वितरण किया।
समाजसेविका कौशल्या देवी ने गोमियां विधायक डॉक्टर लंबोदर महतो के मद से कोरोना काल से जूझ रहे गरीब असहायों की मदद की। वैसे पीड़ित जो मेहनत मजदूरी कर अपना गुजर-बसर कर रहे हैं और हालात से मजबूर हैं, उनके बीच विधायक महतो की धर्मपत्नी समाजसेवी कौशल्या देवी ने 30 लाभुकों के बीच 10 -10 किलोग्राम चावल का वितरण किया ताकि निमित्त मात्र उन के माध्यम से मदद मिल सके। मौके पर विधायक प्रतिनिधि विपिन कुमार नायक, महेंद्र पासवान, अनिल कसेरा, महेंद्र पासवान, सोनू कुमार, लक्ष्मण कुमार समेत कई विधायक समर्थक उपस्थित थे।
264 total views, 1 views today