प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। विनोबा भावे अंतर महाविद्यालय युवा महोत्सव में आर के महिला कॉलेज गिरिडीह का प्रदर्शन बहुत ही सराहनीय रहा। अल्प समय में तैयारी कर छात्राओं ने महाविद्यालय का नाम रौशन किया है।
जानकारी के अनुसार कुल दस इवेंट में कॉलेज ने हिस्सा लिया था, जिसमें चार विभिन्न इवेंट में पुरस्कार प्राप्त किए। मेहदी प्रतियोगिता में द्वितीय पूजा कुमारी, एल्युकेशन प्रतियोगिता में तृतीय चित्रा कुमारी, ग्रुप इंडियन सांग में तृतीय प्रिया कुमारी, रिंकू कुमारी, अमृता कुमारी, अंकिता कुमारी, सृष्टि कांत तथा ग्रुप वेस्टर्न सांग में तृतीय प्रिया कुमारी, रिंकू कुमारी, अमृता कुमारी, अंकिता कुमारी और सृष्टिकांत रही।
टीम मैनेजर के रूप में प्रो रेणुका साहू थी और एकोम्पनिस्ट के रूप में रूपम रॉय, कांति दास तथा प्रो. महेश’अमन’ शामिल थे।
महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ मधुश्री सेन सन्याल ने समस्त विजयी छात्राओं को आशीर्वाचन देते हुए कहा कि आप तमाम लोगों ने बहुत कम समय में बहुत ही अच्छा प्रदर्शन कर कॉलेज का नाम रोशन किया है।
इसके लिए आपको और आपके अभिभावकों को बहुत-बहुत बधाई। उन्होंने कहा कि जीवन में सफल होने के लिए हमें समय के साथ-साथ अवसर का सही इस्तेमाल करना और सीखना चाहिए।
इस अवसर पर प्रोफेसर्स इंचार्ज प्रो. सुशील कुमार राय ने कहा कि महाविद्यालय की छात्राओं ने कम समय में बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया है। इससे कॉलेज के साथ-साथ शहर का भी नाम रोशन हुआ है। मैं समस्त छात्राओं को बहुत धन्यवाद देता हूँ और ईश्वर से कामना करता हूँ कि यह जीवन में सदा इसी तरह विजयी हासिल करते रहे।
216 total views, 1 views today