हेमंत सरकार सिर्फ अपनों को खुश करने में जुटी है-पूर्व विधायक
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। भाजपा (State) प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर राज्य की हेमंत सरकार के खिलाफ नगर कमिटी के तत्वाधान में 29 अप्रैल को बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में फुसरो बैंक मोड़ पर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया गया।
जिसमें दर्जनों भाजपाई कार्यकर्ताओं ने राज्य (State) में गिरते कानून व्यवस्था के साथ बिजली और पानी संकट को लेकर हेमंत सरकार पर हमला बोला। धरना में शामिल पार्टी के कार्यकर्ता हेमंत सरकार के खिलाफ आड़े हाथो लिया।
इस अवसर पर धरना-प्रदर्शन में शामिल 16वीं लोकसभा के सांसद रवींद्र कुमार पांडेय ने कहा कि इससे बड़ी त्रासदी और क्या होगी कि राज्य की जनता, पानी और बिजली को मुद्दा बना कर सड़क पर उतर आई है। उन्होंने कहा कि राज्य की जनता त्रस्त है और झारखंड सरकार मस्त है।
सरकार (Government) को आम आवाम की चिंता नहीं है। उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में बिजली का संकट उत्पन्न हो गया है। राज्य में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गयी है।
पूर्व विधायक योगेश्वर महतो बाटुल ने कहा कि पहले तो सिर्फ हेमंत सरकार के मंत्रियों पर आरोप लग रहे थे। अब आरोप की आंच खुद राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर आ चुका है। जाहिर है, ये सरकार सिर्फ अपनो को संतुष्ट करने में जुटी हुई है।
रांची से आए कार्यक्रम प्रभारी राकेश प्रसाद ने कहा कि राज्य में कानून व्यस्था का हाल देखा जा सकता है। हर रोज चोरी और लूट के साथ हत्या की घटना लगातार जारी है। जबकि राज्य की बिजली आपूर्ति का हाल सबसे खराब हो चुका है। कितने घंटे बिजली मिलेगी, ये हेमंत सरकार के अधिकारी भी नही बता पाते है।
प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विनय सिंह ने कहा कि पूर्व रघुवर सरकार में पूरे राज्य में 75 पॉवर ग्रिड और 150 पावर सब स्टेशन बनाए गए थे। सिर्फ इसलिए की राज्य को 24 घंटे बिजली आपूर्ति हो सके। लेकिन हेमंत सरकार का ध्यान इस ओर नही है कि 75 पावर ग्रिड और 150 सब स्टेशन को बिजली दे सके।
जेएमएम (JMM) के समर्थक भी अपने सरकार के इस कार्यकाल से खफा है। कार्यक्रम के संयोजक जगरनाथ राम ने हेमंत सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा कि जिस सरकार को राज्य में लूट की छूट से वक्त नहीं, उस सरकार से इस राज्य की जनता को उम्मीद भी नही करना चाहिए। उन्होंने कहा कि एक ओर पूरे राज्य में बिजली आपूर्ति का हाल बदतर होता जा रहा है, दूसरी तरफ हेमंत सरकार अपने रिश्तेदारों के नाम पर पत्थर खनन का लीज ले रखी है।
पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद महतो ने कहा कि ये धरना सिर्फ हेमंत सरकार के खराब कार्यकाल से जनता को अवगत कराने तक सीमित नहीं है, बल्कि हेमंत सरकार के पोल पट्टी खोलने वाला भी है। अब भी हेमंत सरकार जाग जाए, नहीं तो इस सरकार के खिलाफ लोगों में आक्रोश धधक रहा है। कभी भी ज्वालामुखी बनकर विस्फोट कर सकता है।
मौके पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य वैभव चौरसिया व अशोक मिश्रा, वार्ड पार्षद भरत वर्मा, कृष्ण कुमार, सुरजीत चक्रवर्ती, रमेश स्वर्णकार, सुमित सिंह, श्रीकांत यादव, सनी सिंह, बिना देवी, सरोजिनी दुबे, कृष्णा रजवार, सुशांत राईका, जितेंद्र सिंह, कमलेश महतो, मनोज कुमार, अरुण सिंह, चन्दन राम, धनेश्वर महतो, मदन श्रीवास्तव, गणेश सिंह, मदन गुप्ता, कृष्णा रजवार, जितेंद्र सिंह, छोटू रवानी, संतोष कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
599 total views, 1 views today