हिन्दू मुस्लिम एकता का मिसाल बना कुर्ला पूर्व का जुलुस
मुश्ताक खान/मुंबई। कुर्ला पूर्व में शिया समुदाय द्वारा मुहर्रम का भव्य जुलुस निकला गया। दस्तए अबु-तालिब कमेटी के मार्ग दर्शन में निकाले गए जुलुस में हजारों की संख्या में महिला एवं पुरुषों ने शिरकत की।
इस जुलुस में चौथे इमाम जैनुल आबेद्दीन की शहादत को समाज के लोगों ने शिद्द्त से याद किया और जम कर मातम भी किया। यह जुलुस कुर्ला पूर्व के स्टेशन से निकली और एस जी बर्वे मार्ग होते हुए, स्थानीय सैबा टावर पर समाप्त हुई।
मिली जानकारी के अनुसार दस्तए अबु-तालिब कमेटी के सदर खुर्शीद अली अंसारी ने बताया की 25 मुहर्रम को हमारे चौथे इमाम जैनुल आबेद्दीन की सहादत हुई थी। इसी दिन को शिया समुदाय के सभी लोग शहादत दिवस के रूप में मनाते हैं।
एक सवाल के जवाब में अंसारी ने बताया की लोगों की परेशानियों और वख्त को देखते हुए हम सभी मुहर्रम के आखरी रविवार को जुलुस का कार्यक्रम करते हैं। उन्होंने बताया कि नेहरू नगर पुलिस के सहयोग से हर साल हम लोगों का जुलुस कुर्ला पूर्व स्टेशन (Kurla East Station) से शुरू होता है और सैबा टावर (Saiba Tower) पर आ कर समाप्त होता है।
शिया समुदाय (Shia Community) के भव्य जुलुस में हिन्दू मुस्लिम एकता का मिसाल भी देखने को मिला, कुर्ला पूर्व स्थित शंकर मंदिर के अमरदीप मित्र मंडल के अध्यक्ष भास्कर म्हात्रे, अब्दुल कादर (डैनी) और मनोज दलवी भी सहयोग के साथ इस जुलुस में शामिल हुए। वहीं सुन्नी जमात की तरफ से हामिद खान और नासिर खान आदि लोगों ने पुरे इलाके में साफ सफाई और जुलुस में शामिल मातम करने वालों का स्वागत किया।
साथ ही सभी को नाश्ता और शरबत पिलाई। इस जुलुस में हजारों की संख्या में महिला पुरुषों और बच्चे शामिल हुए। इनमें सदर खुर्शीद अली अंसारी के आलावा नायफ सदर सरदार हुसैन, गुलजार अली, मुन्ना भाई ल, सैय्यद एजाज (बबलू), सैय्यद जैन के आलावा बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।
177 total views, 1 views today