64 तस्करों को 24.75 लाख मूल्य के 2.87 लाख लीटर शराब के साथ किया गिरफ्तार
अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। पूर्व मध्य रेलवे के हद में सोनपुर रेल मंडल रेलवे सुरक्षा बल के लिए बीता वर्ष 2024 उपलब्धियों से भरा रहा। इस दौरान बिहार राज्य में प्रतिबंधित विदेशी सामानों एवं शराब की तस्करी की रोकथाम के लिए ऑपरेशन सतर्क के अंतर्गत प्रतिबंधित सामानों की तस्करी करने वाले 64 शराब तस्करों को 287391.965 लीटर शराब कीमत लगभग 24,75,366/- रुपया के साथ गिरफ्तार किया गया।
उक्त ऑपरेशन के तहत पोस्ता दाना के 2 मामले का उद्भेदन रेलवे सुरक्षा बल हाजीपुर एवं मुजफ्फरपुर द्वारा किया गया, जिसका बाजार मुल्य 17,00,200/-रूपये बतायी जा रही है। इसी ऑपरेशन के तहत सोनपुर रेल मंडल के रेलवे सुरक्षा बल मुजफ्फरपुर ने प्रतिबंधित विदेशी लहसुन बरामद किया, जिसकी कीमत 11,04,750/रुपया है।
विदित हो कि, सोनपुर मंडल रेल प्रबंधक विवेक भूषण सूद के मार्गदर्शन में रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारियों व बल सदस्यों ने वर्ष 2024 में मंडल के क्षेत्राधिकार अंतर्गत यात्री सुरक्षा, संरक्षा एवं रेल में होने वाले अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों की धर-पकड़ व यात्रियों की सेवा के लिए विभिन्न ऑपरेशन चलाए, जिसके तहत अपराध करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की गई।
ऑपरेशन रेल सुरक्षा के अंतर्गत 46 मामले पंजीकृत, 74 गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार बीते वर्ष रेलवे सामानों की चोरी के मामले में ऑपरेशन रेल सुरक्षा के अंतर्गत 46 मामलों को पंजीकृत किया गया, जबकि रेल संपत्ति की चोरी करने वाले 74 अपराधियों की गिरफ्तारी की गयी। ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के अंतर्गत यात्री सामानों की चोरी करने वाले 97 मामलों का उद्भेदन करते हुए 131 अपराधियों की गिरफ्तारी की गयी।
बताया जाता है कि रेलवे क्षेत्राधिकार के अंतर्गत प्रतिबंधित मादक प्रदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए ऑपरेशन नारकोस के अंतर्गत 11 आरोपियों को 4,83,17,522/- रूपये का गांजा एवं अफीम के साथ गिरफ्तारी कर संबंधित विभाग को सुपुर्द किया गया। रेलवे टिकट दलाली की रोकथाम के लिए ऑपरेशन उपलब्ध के तहत अवैध रूप से रेल टिकट बेचने वाले 25 टिकट दलालों की गिरफ्तारी की गई, जिसके विरुद्ध रेल अधिनियम की धारा 143 के तहत विधि सम्मत कार्यवाही की गई।
इसके अतिरिक्त ट्रेनों में अवैध चैन पुलिंग की रोकथाम के लिए ऑपरेशन समय पालन के अंतर्गत गाड़ियों में अवैध चैन पुलिंग करने वाले 2,361 आरोपियों को गिरफ्तार कर रेल अधिनियम की धारा 141 के तहत 9,21,150/- रुपया जुर्माना स्वरूप वसूल किया गया।
ऑपरेशन आउट के तहत 53 बाल तस्कर गिरफ्तार, 187 बालक एवं बालिका मुक्त
ट्रेनों एवं रेलवे क्षेत्रों में मानव तस्करी की रोकथाम के लिए सोनपुर रेल मंडल द्वारा ऑपरेशन आउट के तहत कार्यवाही करते हुए 53 बाल तस्करों को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से 187 बालकों एवं बालिकाओं को मुक्त कराया गया। विभिन्न ट्रेनों एवं रेलवे क्षेत्रों में भटके हुए बच्चों एवं महिलाओं की सुरक्षा के लिए ऑपरेशन नन्हें फरिश्ते के अंतर्गत स्टेशनों एवं ट्रेनों से कुल 678 भूले-भटके एवं घर से भागे बच्चों का रेस्क्यू किया गया।
रेलवे में महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए ऑपरेशन महिला सुरक्षा के अंतर्गत महिला कोचों में यात्रा करने वाले पुरुषों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 4,233 आरोपियों को गिरफ्तार कर रेल अधिनियम की धारा 162 के तहत 10,64,250 /- रुपया जुर्माना स्वरूप वसूल किया गया। ऑपरेशन मातृशक्ति के अंतर्गत 5 महिला यात्री को महिला रेलवे सुरक्षा बल सदस्यों द्वारा सकुशल प्रसव कराया गया।
ऑपरेशन अमानत के तहत 33,35,590/- रुपए की संपत्ति यात्रियों को किया गया सुपुर्द
सोनपुर रेल मंडल द्वारा ट्रेनों एवं रेलवे परिसरों में छुटे हुए यात्री सामानों को यात्री को सुरक्षित वापस करने के लिए ऑपरेशन अमानत के तहत 379 यात्रियों को छूटा हुआ कीमती सामान यथा सोना,चांदी इत्यादि जिसकी कीमत 33,35,590/- रुपयों को सुरक्षित यात्रियों को सुपुर्द किया गया। ट्रेनों एवं रेलवे परिसरों में अस्वस्थ यात्रियों की देखभाल के लिए ऑपरेशन सेवा के अन्तर्गत 71 बीमार यात्रियों को उचित सहायता प्रदान कर चिकित्सा सेवा मुहैया कराया गया।
रेलवे ट्रैक के किनारे स्थित ग्राम एवं स्कूलों में रेलवे में होने वाले अपराध व दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए जनता एवं विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिए ऑपरेशन जनजागरण चलाया जा रहा है, जिसके तहत रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारियों द्वारा रेलवे ट्रैक के किनारे बसे गांवों एवं स्कूलों में सभी को जागरूक किया गया है। जिसमें ट्रेनों पर पत्थरबाजी न करें, रेलवे ट्रैक पार न करे, चैन पुलिंग के बारे में रेलवे सुरक्षा बल को सूचना दे।
इसके साथ साथ रेलवे स्टेशनों में नशाखुरानी एवं अन्य अपराधिक घटनाओं की रोकथाम के लिए रेलवे यात्रियों को पोस्टर व स्टीकर के माध्यम से जागरूक किया गया है। साथ ही सोनपुर मंडल के सभी स्टेशनों पर उद्घोषणा कर जागरूक किया जा रहा है। रेलवे सुरक्षा बल द्वारा इस वर्ष 1,496 पोस्टर,1187 स्टीकर एवं 191 बार उद्घोषणा के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया गया।
सोनपुर मंडल को अपराध मुक्त रखने के लिए रेल अधिनियम के अंतर्गत उपरोक्त कार्य के अतिरिक्त विभिन्न धाराओं में 13,784 मामला पंजीकृत करते हुए कुल 13,695 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई एवं 46,86,897/- रुपया जुर्माना स्वरूप वसूल किया गया।
उपरोक्त सराहनीय कार्य को देखते हुए सोनपुर मंडल के बल सदस्यों को मनोबल बढ़ाने के लिए महानिदेशक रेलवे सुरक्षा बल नई दिल्ली मनोज यादव एवं महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर अमरेश कुमार, मंडल सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल सोनपुर मंडल अमिताभ एवं सोनपुर के मंडल रेल प्रबंधक विवेक भूषण सूद के द्वारा नकद इनाम के साथ साथ प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया गया।
317 total views, 15 views today