प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में पेटरवार प्रखंड सीएचसी (CHC) पेटरवार द्वारा कोविड वेक्सिनेशन के लिए अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी आंगनवाड़ी केंद्रों के माध्यम से दैनिक कार्यक्रम (Program) शुरू किया गया है। इस अभियान में भले ही वैक्सिनेशन की गति धीमी है, पर नियमित कार्यक्रम से ग्रामीणों को काफी सुविधा मिल रही है।
इस संबंध में सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अलवेल केरकेट्टा ने 18 दिसंबर को बताया कि प्रायः सभी पंचायतों में दैनिक वेक्सिनेशन कार्यक्रम चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रखंड के हद में अंगवाली उत्तरी एवं दक्षिणी पंचायत में स्वास्थ्य टीम नियमित सक्रियता दिखा रहे हैं।
बताते हैं कि बीते 13 दिसंबर से 18 दिसंबर तक अंगवाली उत्तरी में 300 लोगों को कोरोना रोधी वेक्सिन लगाया गया है। वेक्सिनेशन के लिए स्वास्थ्य टीम में एएनएम लक्ष्मी कुमारी, प्रतिभा कुमारी, डाटा इंट्री ऑपरेटर तनवीर रजा, आदि।
गौरव कपरदार, सहिया उषा देवी, किरण देवी, सुमित्रा देवी सहित सभी 15 आंगनवाड़ी सेविकाएं शामिल थी। चिकत्सा दल के इतनी सक्रियता के बावजूद आश्चर्य है कि अभी भी बहुत से ऐसे लोग हैं जिन्हें पहला डोज भी नही लगाया गया है।
380 total views, 1 views today