लाख कोशिशों के बाद भी अपराधी पुलिस को दे रहे हैं खुली चुनौती
गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली पुलिस की लाख कोशिशों के बाद भी जिले में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है। तू डाल डाल तो मैं पात पात की तर्ज पर अपराधी खुलेआम घटना को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं।
जानकारी के अनुसार 13 सितम्बर को पुनः बाइक सवार दो अपराधियों ने कार सवार पर गोली चालन की घटना को वैशाली जिले में अंजाम दिया। घटना वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर शहर के लालपोखर दिघी रेलवे गेट के समीप की है, जब दिग्घी कला पश्चिमी निवासी अमन कुमार पिता जितेंद्र कुमार सिंह अपने कार से घर की ओर जा रहे थे।
बताया जाता है कि इस दौरान मोटर साइकल सवार दो अपराधियों ने उनके कार पर अंधाधुंध पिस्टल से गोली चलाते भाग गए। इस गोली चालन की घटना में अमन कुमार और उनका ड्राइवर बुरी तरह घायल हो गए।
घटना की सूचना पाकर हाजीपुर सदर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है। वहीं घायलो को इलाज के लिय सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया गया है।
वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर के दिग्घी में बाइक सवार अपराधियों द्वारा गोली चालन की घटना से आम जनता में भय व्याप्त है। वैसे पुलिस अधीक्षक वैशाली के आदेश पर जिले में बाइक सवार की जांच का अभियान चलाया जा रहा है। बावजूद इसके जिला पुलिस अपराधियों पर लगाम लगाने में अबतक असफल रही है।
299 total views, 1 views today