एस. पी. सक्सेना/रांची (झारखंड)। फेडरेशन ऑफ ऑल व्यापार संगठन सदस्य के साथ लूट व् गोली मारने की घटना को संगठन ने गंभीरता से लिया है। संगठन के सदस्यों ने 31 दिसंबर को रांची के पंडरा स्थित घटनास्थल का निरीक्षण किया। संगठन द्वारा राज्य के मुख्यमंत्री, वरीय पुलिस अधीक्षक और पंडरा ओपी के थाना प्रभारी को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है।
बताया जाता है कि फेडरेशन ऑफ ऑल व्यापार संगठन के सदस्य सुमित गुप्ता को गोली मारे जाने के मामले में सिटी एसपी से मिलकर मामले में त्वरित कार्रवाई और घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की गयी है।
ज्ञात हो कि, पंडरा स्थित कृषि बाजार के निकट व्यवसायी सुमित गुप्ता से लगभग 13 लाख की लूट करने एवं गोली मारे जाने की घटना पर फेडरेशन ऑफ ऑल व्यापार संगठन के सदस्यों ने संज्ञान लेकर व्यवसायी नीरज गुप्ता से मुलाकात कर मामले का जायजा लिया। इसी दौरान संगठन के सदस्य घायल गुप्ता के भाई विनीत गुप्ता से मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना।
घटना पर फेडरेशन के सदस्यों ने मुख्यमंत्री, एसएसपी और पंडरा ओपी थाना प्रभारी को ज्ञापन दे कर कठोर कार्रवाई करने की मांग की। कहा गया कि ऐसे घटना से व्यवसायियों में काफी रोष है।
मौके पर सिटी एसपी राजकुमार मेहता से मुलाकात कर मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में संलिप्त दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की। प्रतिनिधिमंडल में संगठन के अध्यक्ष दीपेश निराला, उपाध्यक्ष उमाशंकर सिंह, रेणुका तिवारी, विनोद जैन बेगवानी, हरीश नागपाल, राकेश गुप्ता, सत्येंद्र प्रसाद सिंह, अरुण कुटियार, शाहिद आलम सहित अन्य सदस्यगण शामिल थे।
42 total views, 4 views today