प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में पेटरवार प्रखंड के तेनु-बोकारो नहर का पानी बंद करके कराए जा रहे मरम्मती कार्य में 3 दिसंबर को तीसरे दिन संवेदकों द्वारा गति प्रदान की गई है। इसे लेकर नहर मरम्मति कार्य का अधिकारियों ने जायजा लिया।
ज्ञात हो कि तेनुघाट से बोकारो तक 34.5 किमी दूरी की नहर के करीब ढाई दर्जन खराब हुये स्थलों पर मरम्मती कार्य बीते एक दिसंबर से कराई जा रही है।
उक्त आशय की जानकारी देते हुये 3 दिसंबर को कार्य स्थलों का निरीक्षण कर रहे अधिकारियों ने ‘जगत प्रहरी’ को बताया कि झारखंड (Jharkhand) में ‘जवाद तूफान’ का खतरा मंडराने की चर्चा सुन संवेदकों को कार्य में तेजी लाने का सुझाव दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि आज कई स्थलों पर मरम्मती कार्य लगभग पूरी होने को है। संभवतः 5 दिसंबर तक कार्य पूर्ण होने की उम्मीद है।
मौके पर तेनुघाट बांध प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता रंजित कुजूर, सहायक अभियंता पंकज कुमार, कनीय अभियंता विकास कुमार, चंद्रशेखर कुमार, सचिन कुंतल, चंदन कुमार, विष्णु कुमार रवानी, अजीत कुमार, बोकारो सेल डबल्यूएमडी के महाप्रबंधक अपूर्व विश्वास, एजीएम पंकज कुमार, प्रबंधक फिलिप किस्कू, प्रदीप कुमार, सुब्रत सिंह मुर्रा, महेश पासवान आदि अधिकारीगण निरीक्षण में शामिल थे।
341 total views, 1 views today