प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में बेरमो अनुमंडल के तेनु-बोकारो नहर के धधकीडीह स्थित ‘वाटरफॉल’ के क्षतिग्रस्त स्थल व दीवार की हो रही मरम्मती के दूसरे दिन एक सितंबर को तेनुघाट बांध प्रमंडल की टीम व बोकारो इस्पात संयंत्र, सेल की टीम ने संयुक्त रूप से कार्य स्थल की गहनता से जायजा लिया।
अधिकारियों ने संबंधित संवेदक को निर्माण कार्य में सही गुनवत्ता का ख्याल रखने की हिदायत दी। ज्ञात हो कि उक्त स्थल में मरम्मती कार्य के लिये नहर के जल प्रवाह को बीते 31 अगस्त प्रातः से ही बंद किया गया है, जो 2 सितंबर देर रात तक जारी रहेगा।
निरीक्षण में आए अधिकारियों की टीम (Teem) में तेनुघाट बांध प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता रंजित कुजूर, कनीय अभियंता विकास कुमार, बोकारो सेल के मुख्य महाप्रबंधक (जल प्रबंधन) सुभम गुप्ता, महाप्रबंधक लंबोदर उपाध्याय आदि शामिल थे।
250 total views, 1 views today