एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। “आज़ादी के अमृत महोत्सव” के तहत 8 दिसंबर को वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ सीसीएल (CCL) बोकारो एवं करगली क्षेत्र के महाप्रबंधक एमके राव तथा क्षेत्र की कल्याण समिति तथा सलाहकार समिति की उपस्थिति में केएसपी (फेज़-2) के पास किया गया।
इस अवसर पर जीएम राव (GM Rao) ने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत कुल 800 फलदार पेड़, दो साल से रख-रखाव के अनुबंध के साथ क्षेत्र में लगाये जायेंगे। उन्होंने कहा कि प्रकृति और मानवता की इससे बड़ी कोई सेवा नहीं हो सकती है, कि अधिक से अधिक पौधे लगाए जाएं।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में किए गए वृक्षारोपण का लाभ आने वाली पीढ़ियों को मिलेगा। राव ने कहा कि,”वृक्षारोपण अभियान” कर्मचारियों एवं समाज के हितधारकों के बीच वृक्षारोपण के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाएगा। सभी को अपने आसपास के पौधों का पोषण करने तथा हमारे परिवेश को सुंदर बनाने के लिए प्रेरित करेगा।
जीएम राव ने लोगों से हर वर्ष कम से कम एक पौधा लगाने की अपील की। उन्होंने कहा कि,आंखों के सामने नन्हे-नन्हे पौधों को उगते देखना एक जीवन को आगे बढ़ाने जैसा आनंद देता है।
मौके पर जीएम ऑपरेशन केके झा, क्षेत्रीय सेफ्टी ऑफिसर एसके झा, क्षेत्रीय विक्रय पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह, सीएसआर अधिकारी निखिल अखोरी, पर्यावरण पदाधिकारी दीपक कुमार, डिप्टी मैनेजर माइनिंग प्रेक्षा मिश्रा सहित यूनियन नेता राहुल कुमार सिन्हा, नरेश महतो आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
508 total views, 1 views today