कोयला बरामदगी के बाद अवैध कारोबारियों में हड़कंप
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। जगत प्रहरी द्वारा बोकारो जिले में सक्रिय अवैध कारोबारियों (कोयला, बालू अथवा लोहा के अवैध धंधो) के खिलाफ मुहिम छेड़ दी है। जगत प्रहरी में लगातार छपे खबर का जोरदार असर दिखने लगा है। इसी क्रम में 12 मई को जगत प्रहरी में छपे खबर “परियोजना क्षेत्र के बगल में फल फुल रहा है काले हीरे का अवैध कारोबार” शीर्षक ने जहां क्षेत्र में तहलका मचाने का काम किया वहीं प्रशासनिक महकमा हड़कत में आयी और 12 मई को दिन के ग्यारह बजते-बजते बोकारो जिला खनन विभाग की टीम पहुंचकर अवैध रूप से छुपाकर रखे गये लगभग 70 टन कोयला बरामद कर लिया। खनन विभाग की उक्त कार्रवाई के बाद क्षेत्र के कई प्रबुद्ध जनों व् कई अन्य रहिवासियों ने फोन कर इसके लिए साधुवाद दी है।
जानकारी के अनुसार बोकारो जिला के हद में बेरमो कोयलांचल के जारंगडीह स्थित अपर बंगला पानी टंकी के पिछे जिला खनन विभाग द्वारा 12 मई को छापामारी किया गया। छापामारी में अवैध कोयला व्यापारियों द्वारा छुपाकर रखे गए लगभग 70 टन कोयला बरामद किया गया। इसे लेकर खनन विभाग द्वारा बोकारो थर्मल थाना में अज्ञात कोयला चोरों के खिलाफ़ मामला दर्ज किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार लगभग 11 बजे दिन बोकारो जिला उपायुक्त के निर्देश पर खनन विभाग के वरीय खनन निरीक्षक जितेंद्र कुमार महतो, खनन निरीक्षक सीताराम टुडू आदि अपर बंगला पानी टंकी के समीप पहुंचे, जहां सीसीएल कथारा क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी सुनिल कुमार गुप्ता को साथ लेकर कोयला चोरों द्वारा छुपाकर रखे गये अवैध कोयला भंडार को देखा। बड़े पैमाने पर अवैध कोयला देख उपस्थित अधिकारियों की आंखे फटी की फटी रह गई।
बताया जाता है कि कोयला स्टॉक स्थल के आसपास मंडरा रहे कथित दो कोयला तस्कर जिसमें पुर्व मे भी इस मामले में जेल की हवा खा चुके धंधेबाज खनन टीम को देख वहां से फरार हो गए। इधर खनन टीम द्वारा पे-लोडर से तीन हाइवा मे उक्त बरामद कोयले को लोड कर जारंगडीह कांटा घर में वजन करवाया गया। अपुष्ट सुत्र बताते हैं कि कथित कोयला तस्कर द्वारा स्थानीय एक पत्रकार को भेजकर सूचना मांगी गई। सुत्र यह भी बताते हैं कि कोयले के काला खेल में स्थानीय कई पत्रकारों को भी लाभ मिलता रहा है।
अवैध कोयला बरमादगी में वरीय खनन निरीक्षक जितेंद्र कुमार, खनन निरीक्षक सीताराम टुडू, सीसीएल कथारा क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी सुनील कुमार गुप्ता, बोकारो थर्मल थाना के सहायक अवर निरीक्षक पंकज कुमार भारद्वाज, जारंगडीह के साइडिंग मैनेजर रंजीत कुमार उपाध्याय, महाप्रबंधक कार्यालय सुरक्षा प्रभारी मो. इबरार अहमद, अकरम, जालेश्वर कुमार, जारंगडीह के सुरक्षा प्रभारी सुरेश राम दल बल के साथ उपस्थित थे।
59 total views, 59 views today