गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिला (Vaishali district) के हद में लालगंज प्रखंड के ग्राम पंचायत राज शितल भकुरहर की नव निर्वाचित प्रथम महिला मुखिया अलका देवी ने 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर (Republic day occasion) पर राष्ट्रीय झंडा को सलामी देते हुए फहराया। इस गणतंत्र दिवस समारोह मे पूरे पंचायत की जनता और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
इस अवसर पर पंचायत (Panchayat) के पूर्व मुखिया बाबू सत्यनारायण प्रसाद सिंह ने आजादी के संघर्ष में अपना जीवन न्योछावर करने वाले स्वतन्त्रता सेनानियों को याद करते हुये उन्हें नमन किया।
समारोह को पण्डित सुगंध तिवारी, बैकुठ सिंह, बजरंगी सिंह आदि गणमान्यों ने भी सम्बोधित किया। समारोह के आयोजन में समाज के युवाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
पंचायत के रणजीत कुमार ने बताया की 75 वर्ष आजादी के बाद सामान्य सीट पर अपने मेहनत और लगन के बल पर एक महिला ने मुखिया का चुनाव जीत कर इतिहास रच दिया है। समारोह के अंत मे मुखिया अलका देवी ने सभी जनता को धन्यवाद देते हुये समाज के सभी लोगों के विकास का वचन दिया।
547 total views, 2 views today