एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में बेरमो प्रखंड के बोड़िया दक्षिणी पंचायत की नवनिर्वाचित मुखिया ने 25 मई की संध्या घर घर जाकर रहिवासियों का आभार व्यक्त किया।
जानकारी के अनुसार बोड़िया दक्षिणी पंचायत की नवनिर्वाचित मुखिया तरुलता देवी ने पंचायत क्षेत्र के ऑफिस कॉलोनी (छपरा महल्ला), भोलटोंगरिया वस्ती में घर घर जाकर रहिवासियों के प्रति आभार जताया।
इससे पूर्व नवनिर्वाचित मुखिया ने बीते 24 मई की संध्या पंचायत क्षेत्र के स्टॉफ कॉलोनी, मस्जिद कॉलोनी, चौधरी टोला, कथारा दो नंबर, तीन नंबर कॉलोनी, कथारा मोड़ बाजार टांड जाकर रहिवासियों को उनके प्रति अपार समर्थन देने के लिए आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर नवनिर्वाचित मुखिया तरुलता देवी के पति व् पूर्व मुखिया घनश्याम प्रसाद, मुखिया प्रवक्ता इस्लाम कुरैशी, महमूद हसन, दिलीप साव, साबित्री देवी, सोहरी देवी, फुलकुमारी देवी, बानो, जमीला खातून, सुफेदा खातून, मालती देवी, काजल कुमारी, कोमल कुमारी सहित दर्जनों मुखिया समर्थक शामिल थे।
425 total views, 1 views today