मुखिया ने रहिवासियों को समस्या समाधान का दिया आश्वासन
प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड (Peterwar block) के हद में चलकरी दक्षिणी पंचायत की नवनिर्वाचित मुखिया रजनी देवी द्वारा 29 मई को गांव निरीक्षण के दौरान बारूगोडा मुहल्ले के ग्रामीणों ने अपनी कई ज्वलंत समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। मुखिया ने ग्रामीण रहिवासियों को समस्या समाधान का आश्वासन दिया।
जानकारी के अनुसार मुखिया के अपनी टीम से साथ उक्त मुहल्ले में पहुंचते ही वहां के पुरुष व महिलाएं सड़क पर आए और कहा कि पिछले चुनाव के बाद पूर्व मुखिया द्वारा एक बार भी यहां के ग्रामीणों की सुध तक नही लिया गया।
जिस कारण पेयजल, वृद्धा पेंशन, पीएम आवास, राशन कार्ड जैसे समस्याएं अबतक बरकरार हैं। मुखिया के साथ उनके पति दुर्गा सोरेन भी उपस्थित थे। मुखिया रजनी देवी ने ग्रामीणों से कहा कि विभागीय स्तर पर शपथ लेने के उपरांत मैं पूरी तरह से आपकी सेवा में जुट जाऊंगी।
425 total views, 1 views today