एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में बेरमो प्रखंड के बोड़िया दक्षिणी पंचायत की नवनिर्वाचित मुखिया ने 26 मई की संध्या अपने पंचायत के मतदाताओं के घर जाकर आभार व्यक्त किया।
जानकारी के अनुसार बोड़िया दक्षिणी पंचायत की नवनिर्वाचित मुखिया तरुलता देवी ने पंचायत क्षेत्र के एक नंबर कॉलोनी एवं अस्पताल कॉलोनी में घर घर जाकर रहिवासी मतदाताओं के प्रति आभार जताया।
इससे पूर्व नवनिर्वाचित मुखिया ने पंचायत क्षेत्र के स्टॉफ कॉलोनी, मस्जिद कॉलोनी, चौधरी टोला, कथारा दो नंबर, तीन नंबर कॉलोनी, कथारा मोड़ बाजार टांड, भोलटनगंरिया वस्ती जाकर रहिवासियों को उनके प्रति समर्थन देने के लिए आभार व्यक्त कर चुके हैं।
इस अवसर पर नवनिर्वाचित मुखिया तरुलता देवी के पति व् पूर्व मुखिया घनश्याम प्रसाद, मुखिया प्रवक्ता इस्लाम कुरैशी, महमूद हसन, अनिल यादव, विकास मिश्रा, डी मिश्रा, यदु गोप, प्रकाश मिश्रा, इंद्रजीत सिंह, रंजीत सिंह, ब्रजेश सिंह, सुमित्रा देवी,
कलावती मिश्रा, आगमणी घोषाल, सबिता बैद्य, साबित्री देवी, सोहरी देवी, फुलकुमारी देवी, बानो, जमीला खातून, सुफेदा खातून, सहोदर देवी सहित दर्जनों मुखिया समर्थक उपस्थित थे।
182 total views, 1 views today