छः माह भी नहीं टिकता सड़कें, जिलाधिकारी जिम्मेवारी तय कर करें कार्रवाई-बंदना सिंह
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला (Samastipur district) के हद में नेशनल हाईवे (National Highway) से ताजपुर बाजार को जोड़ने वाली अति व्यस्ततम सड़क फलमंडी के आसपास बनने के 6 महिने में ही सड़क गड्ढे में तब्दील हो गई।
गड्ढ़े में पानी भरे रहने से इसे पार करना आम राहगीरो के लिए असंभव सा हो रहा है। कई लोगों ने अब तक अपना हाथ- पैर गवां चुके हैं स्कूल, कॉलेज तथा कोचिंग जाती लड़कियों के शरीर पर उड़कर पानी पड़ने से झगड़ा- झंझट भी होता रहता है।
इस पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए महिला अधिकार कार्यकर्ता सह ऐपवा जिलाध्यक्ष बंदना सिंह ने निर्माण के करीब छः महीने में सड़क के बिखर जाने की जांच कर संबंधित इंजिनियर, ठेकेदार पर एफआईआर दर्ज करने, अविलंब सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है, अन्यथा चक्का जाम आंदोलन चलाने की चेतावनी दी है।
भाकपा माले ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह (Secretary Surendra Prasad Singh) ने कहा कि यहाँ के जनप्रतिनिधि को विकास कार्य में गुणवत्ता से मतलब नहीं है। उन्हें विकास कार्य में पैसे वसूलकर अपना घर भरने की चिंता रहती है। ऐसे जनप्रतिनिधियों को सबक सीखाने की उन्होंने जनता से अपील की है।
183 total views, 1 views today