हवन करने से नई ऊर्जा के साथ संस्कार का संचार होता है-प्राचार्या
सिद्धार्थ पांडेय/चाईबासा (प. सिंहभूम)। पश्चिम सिंहभूम जिला के हद में डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा में 9 अप्रैल को हवन कर बच्चो के नए सत्र की कक्षाओं को प्रारम्भ किया गया।
इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्या उषा राय ने बच्चो का हवन कार्यक्रम में शिक्षा प्रद बना कक्षा ले जीवन में उच्च पथ पर अग्रसर होने के लिए सारगर्भित संदेश दिए। उन्होंने बच्चों को अध्ययन की सही विधि के साथ-साथ समय के सदुपयोग के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बच्चो को आईएएस,आईपीएस व देश का सच्चा प्रहरी बन देश की रक्षा का संदेश दिया।
उन्होने बच्चो को श्रवण शक्ति बढ़ाने के लिए प्रेरित कर कक्षा में पूरे ध्यान से पढ़ने के साथ साथ शिक्षको के पढ़ाए गए बातो को सुनने के लिए प्रेरित किया।
प्राचार्य ने कहा कि डीएवी गुवा के हर बच्चों को तराशा जाएगा तथा उसमे हीरे जैसी चमक लायी जाएगी। साथ ही शिक्षको को सभी छात्रों पर ध्यान रख उनके जीवन को शिक्षा की ओर अग्रसर कर एक टर्निग प्वॉइंट के रुप पथ प्रदर्शक बनने को कहा। उन्होंने बच्चों को बताया कि पुराने जमाने में ऋषि मुनियों द्वारा हवन की जाती थी।
हवन करने से नई ऊर्जा के साथ संस्कार का संचार होता है।उक्त हवन कार्यक्रम धर्म शिक्षक आशुतोष शास्त्री एवं राजवीर द्वारा कराई गई। सच्चाई यह कि बच्चों के आगमन से पूरा स्कूल परिवेश चहचहा उठा।
98 total views, 1 views today