फिरोज आलम/जैनामोड़ (बोकारो)। नागरिक समिति कैम्प वन के अध्यक्ष जलेश्वर साव के नेतृत्व में क्षेत्र के सम्मानित रहिवासियों द्वारा माराफारी थाना के नए पदस्थापित पुलिस निरीक्षक आशीष खाखा को पुष्पगुच्छ (गुलदस्ता) देकर एवं शाॅल ओढाकर सम्मानित किया गया।
पुलिस इंस्पेक्टर खाखा को स्वागत करनेवालो में समिति अध्यक्ष जलेश्वर साव के अलावा अरूण कुमार सिंह, संजय सिंह, नीरज कुमार उर्फ लाला जी, ओम प्रकाश सिंह, रंजीत कुमार सिंह (गांधीजी) मंजय सिंह, समशेर, जंग बहादुर सिंह, अविनाश कुमार सिंह, सोनू सिंह, आदि।
मुन्ना रजक, डीम्पल, विकास कुमार, सुशील कुमार शुक्ला, मंटू कुमार सिंह, पप्पू पटेल, अशोक कुमार (बजरंग दल), कृष्णा गोस्वामी, मोहित कुमार, सलमान आदि शामिल थे।
226 total views, 1 views today