अवध किशोर शर्मा/सोनपुर (सारण)। सारण के नए जिलाधिकारी अमन समीर ने 11 अप्रैल को जिला के हद में सोनपुर स्थित बाबा हरिहरनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। उन्होंने बाबा हरिहरनाथ को पुष्प, गंगाजल एवं बेल- पत्र समर्पित किए।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने रहिवासियों के सुख-समृद्धि और सर्वत्र शांति की कामना की। मंदिर के मुख्य अर्चक आचार्य सुशील चंद्र शास्त्री ने वैदिक मंत्रोच्चारण व विधि-विधान के साथ पूजा संपन्न करायी। इस अवसर पर जिलाधिकारी के साथ सोनपुर के अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार भी मंदिर परिसर में उपस्थित थे। उन्होंने भी बाबा हरिहरनाथ का दर्शन -पूजन किया।
इस मौके पर मंदिर न्यास समिति के सचिव विजय कुमार सिंह लल्ला, बाबा बमबम सहित सभी पुजारियों ने नए डीएम का हरिहरनाथ मंदिर में स्वागत किया। न्यास समिति की ओर से डीएम अमन समीर को अंग वस्त्रम से सम्मानित किया गया। वहीं, संध्याकालीन बेला में सोनपुर के नए डीएसपी सोनू कुमार राय ने भी थाना प्रभारी के साथ हरिहरनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस दौरान बड़ी संख्या में भक्तगण आरती में शामिल हुए।
एक अन्य जानकारी के अनुसार सूर्य एवं शनि मंदिर में पूजा आरती के दौरान भारी भीड़ देखी गयी। बताया जाता है कि लोकसेवा आश्रम में भगवान सूर्य एवं उनके पुत्र शनिदेव की पूजा-आरती में बड़ी संख्या में भक्तगण शरीक हुए। लोक सेवा आश्रम के व्यवस्थापक संत बाबा विष्णु दास उदासीन की उपस्थिति में भगवान की आरती की गयी।
श्रीभगेश्वरनाथ महादेव, उदासीन संप्रदायाचार्य श्रीचन्द्रजी महाराज, संत बाबा रामलखन दास, संत बाबा रामदास जी महाराज का भी भक्तों ने दर्शन किया। इस मौके पर अधिवक्ता विश्वनाथ सिंह, अभय कुमार सिंह, सत्येन्द्र शर्मा उर्फ सत्तन जी आदि भक्तगण मौजूद थे।
162 total views, 1 views today