प्रहरी संवाददाता/वैशाली (बिहार)। जिलाधिकारी वैशाली के पद पर अब अपना प्रशासनिक कौशल यशपाल मीणा दिखाएंगे। मालूम हो कि बीते 10 मई को डीएम मीणा ने निवर्तमान जिलाधिकारी उदिता सिंह से चार्ज लिया।
जानकारी के अनुसार पदभार ग्रहण करते ही डीएम मीणा (DM Meena) ने अपना प्रशासनिक कौशल दिखाना शुरू कर दिया। जिसके तहत उन्होंने सभी मातहत पदाधिकारियों को दो टूक लहजे में कहा कि वे निष्ठा से कार्यों को निष्पादित करें।
साथ ही अधिकारी शिकायत पेटी और सूचना पट्ट का भी उपयोग अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में शुरू कर दें। ताकि आमजन अपनी शिकायत बेहिचक कर सकें। इसके अलावा उन्होंने कहा कि जब पदाधिकारी क्षेत्र भ्रमण पर निकले तो आमजनों से फीड बैक भी लें।
विदित हो कि 11 मई को डीएम वैशाली मीणा ने कई कार्यालयों का जाएजा लिया। साथ ही कई जरूरी निर्देश भी दिए। सेतु का भी इस दौरान निरीक्षण किया।
305 total views, 1 views today